पेट्रोल, डीजल दरवृद्धि का निषेध, आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने का मांग

Loading

आरमोरी. निरंतर 14 दिनों से पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. जिससे पेट्रोल 86.50 रुपये डीजल 75.80 रुपये प्रति लीटर हुआ है. जिससे कोरोना संकट में आम नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. दरवृद्धि के विरोध में भारतीय कम्युनस्टि पार्टी की ओर से आरमोरी में दरवृद्धि का निषेध किया गया. पेट्रोल, डीजल पर लगाए गए टैक्स काफी अधिक हैं. कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद केंद्र सरकार का तेल कंपनियों के दरवृद्धि पर नियंत्रण नहीं है. 

लोगों पर बढ़ रहा बोझहर दिन पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसका महंगाई बढ़ने पर परिणाम हुआ है. पेट्रोल, डीजल दरवृद्धि का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देशव्यापी निषेध कर रही है. भाकपा की ओर से पेट्रोल, डीजल के नितदिन बढ़ने वाले दर कम कर आम जनता को महंगाई से राहत दिलाएं, लॉकडाउन के समय घरेलू बिजली बिल माफ करें इन मांगों को लेकर भाकपा की ओर से आरमोरी में प्रदर्शन किया. इस समय भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा. महेश कोपुलवार, जिला सचिव देवराव चवले, शहर सचिव संजय वाकड़े, महिला फेडरेशन की मिनाक्षी सेलोकर, प्रकाश खोब्रागड़े, चंद्रभान मेश्राम, अमोल दामले, साहिल मेश्राम, सुरेश सोनटक्के, अविनाश चहांदे, योगेश माथनकर, राजू जुआरे, गुरुदेव कोल्हे, योगीराज धकाते आदि उपस्थित थे.