भामरागढ़ के राजस्व कर्मी होंगे हड़ताल में शामिल, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    भामरागढ़. मंत्रालयस्तर पर प्रलंबित विभागनिहाय संपूर्ण पदोन्नती तत्काल मान्यता प्रदान कर पदोन्नती का आदेश जारी करने, राजस्व सहायक का रिक्त पद भरने आदि मांगे समयावधि में पूर्ण नहीं किए जाने के कारण 21 मार्च 2022 से राज्य के सभी राजस्व कर्मचारी विभिन्न चरणों में आंदोलन कर रहे है. इसी बीच आंदोलन के तिसरे चरण में 4 अप्रैल से हड़ताल किया जाएगा. इस हड़ताल में भामरागड़ के राजस्व कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे, इस संदर्भ में राजस्व कर्मचारियों ने भामरागड़ के तहसीलदार कांबले को ज्ञापन सौंपा है. 

    ज्ञापन में कहां गया कि, अव्वल कारकुन, मंडल अधिकारी संवर्ग से नायब तहसीलदार संवर्ग में पदोन्नती पिछले दो वर्षो से नहीं होने और राजस्व सहायकों की रिक्त पद नहीं भरे जाने से राजस्व कर्मचारी आंदोलन कर रहे है. इस आंदोलन में भामरागड़ के राजस्व कर्मचारी शामिल होने की बात कही  है. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समय नितेश चिताड़े, जितेंद्र कुलसंगे, गोपाल वेलादी, प्रकाश सेगमकर, स्वाती आलाम, नितिन सवाईफुल, प्रकाश अटेल, वसंता कुंभरे, श्रीधर पेदापल्ली, साईनाथ हामंद, वासुदेव कोरेत, आर. डब्ल्यु. नाईक, विजय आलाम समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.