5 नपं के 11 जगह के लिए 85.38 फिसदी मतदान, अब नजरे नतीजे की ओर

    Loading

    गड़चिरोली. जिले की अहेरी, सिरोंचा, चामोर्शी, धानोरा और कुरखेड़ा इन पांच नगर पंचायतों के सर्वसाधारण प्रवर्ग के 11 जगहों के लिये मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया ली गई. जिसमें 85.38 फिसदी मतदान हुआ है. जिले में दो चरण में संपन्न होने जा रहे नगर पंचायतों के उम्मीदवारों का भाग्य मशिन में बंद होकर उम्मीदवारों समेत राजनितिक दलों की नजरे नतिजे पर टीकी हुई है. 

     मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से मतदान को शुरूआत की गई. शुरूआत में मतदाताओं का कम प्रतिसाद मिला, लेनिक दोपहर के बाद मतदान की फिसदी तेजी से बढऩे लगी. सुबह 9.30 बजे तक 22.54 फिसदी मतदान हुआ. 11.30 बजे तक 52.91 फिसदी मतदान हुआ. दोपहर के बाद मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर भीड़ लगा दी.

    दोपहर 1.30 बजे तक 78.01 फिसदी मतदान हुआ तो दोपहर 3 बजे तक 85.38 फिसदी मतदान हुआ. सभी  नगर पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया शांतीपूर्ण रही. वहीं मतदान के दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था. इस समय नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. 

    महिलाओं का भारी प्रतिसाद

    अहेरी, सिरोंचा, चामोर्शी, धानोरा व कुरखेड़ा इन पांच नगर पंचायत में लिये गये चुनाव में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं का भारी प्रतिसाद दिखाई दिया.  संबंधित 5 नगर पंचायत अंतर्गत 4.872 मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. जिनमें से 2407 पुरूष मतदाता तो 2465 महिला मतदाताओं का समावेश था. 

    20 जनवरी को होगी मतगणना 

    21 दिसंबर को 9 नगर पंचायत व 46 ग्राम पंचायतों के 71 जगहों के लिये उपचुनाव घोषित किया गया था. यह चुनाव अनुसूचित जाति,जनजाति व खुले प्रवर्ग के जगह के लिये था. इस समय नगर पंचायतों का चुनाव 75.41 फिसदी मतदान तो ग्रापं के चुनाव में 73.72 फिसदी मतदान हुआ था. अब 21 दिसंबर और 18 जनवरी को लिये गये दोनों चुनाव की मतगणना 20 जनवरी को होगी.

    नपंनिहाय मतदान की फिसदी

    जिले के 5 नगर पंचायतों में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें पांच नगर पंचायतों में 85.38 फिसदी मतदान हुआ है. जिसमें अहेरी नगर पंचायत में  320 महिला और 329 पुरूष ऐसे कुल 649 मतदाताओं ने मतदान कर यहां पर मतदान की फिसदी 80.82 प्रश रही. सिरोंचा नपं में  475 महिला और 425 पुरूष ऐसे कुल 900 मतदाताओं ने मतदान किया. इस नपं में 81.23 प्रश मतदान हुआ. चामोर्शी नपं में 1178 महिला और 1197 पुरूष ऐसे कुल 2375 मतदाताओं ने मतदान किया. इस नपं में 88.32 फिसदी मतदान हुआ है.

    धानोरा  नपं में 141 महिला और 131 पुरूष ऐसे कुल 272 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां पर मतदान की फिसदी 89.77 प्रश रही. कुरखेड़ा नगर पंचायत में  351 महिला और 325 पुरूष ऐसे कुल 676 मतदाताओं ने मतदान करने से इस नपं में मतदान की फिसदी 84.18 प्रश रही.