कर्ज प्रस्ताव प्रलंबित न रखे: जिलाधिकारी

    Loading

    • बैंकर्स के जाएजा बैइक में कर्ज वितरण को लेकर दिए निर्देश 

    गड़चिरोली. जिले के किसान धान खेती व कृषि संलग्न घटकों पर निर्भर रहता हे. जिससे मांग किए गए कर्ज मामले प्रलंबित न रखे, ऐसी सूचना जिलाधिकारी संजय मीणा ने दिए. जिलास्तरीय बैंकर्स के जाएजा बेइक में कर्ज वितरण पर चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए वे बोल रहे थे. 

    फसल कर्ज, कृषि कर्ज, किसान क्रेडीट कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती कर्ज, मत्स्य व्यवसाय कर्ज यह तथा ऐसे सभी योजनाओं के संदर्भ में कर्ज वितरण पर जिलाधिकारी ने उपस्थितों ने सूचना दिए. इस संदर्भ में आए प्रस्तावों की पडताल कर पात्र खाताधारकों को समय पर कर्ज आपूर्ति करने के निदे्रश उनहोने दिए. जरूरतमंदों को समय पर कर्ज आपूर्ति होने के लिए जिले पर 21 सितंबर को गोंडवाना विश्वविइद्यालय के परिसर में भव्य स्वरूप में सरकारी योजनाओं का कर्ज वितरण सम्मेलन आयोजित किया जानेवाला है. यहां जिले के सभी बैंक कार्यालय उक्त जगह उपस्थित रहनेवाले है. नागरिक उक्त जगह योजना के कर्ज मांग के साथ विस्तृत प्रस्ताव, दस्तावेज पेश करे. यहां इससे पूर्व के सभी प्रलंबित व नए आए आवेदनों पर निर्णय लिया जानेवाला है. 

    एक माह में हर किसानों को किसान क्रेडीट कार्ड का वितरण 

    जिलाधिकारी संजय मीणा ने किसान क्रेडीट कार्ड वितरण संदर्भ में विशेष मुहिम चलाने की सूचना बैंक प्रमुखों केा बैठक में दिए. जिले में सर्वाधिक खातेदार जिला बैंक की ओर है. किंतु अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों को भी अपने खातेदारों को किसान क्रेडीट कार्ड वितरित करना आवश्यक है. आगामी माह के अंत तक खातेदार निश्चित कर उन्हे किसान क्रेडीट कार्ड वितरित किया जानेवाला है.