प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

    Loading

    गड़चिरोली. पंतप्रधान किसान सन्मान योजना के लिए लाभार्थी किसानों के खातों के ई केवायसी करने की सूचना केंद्र सरकार ने दी है. जिले के कुल खाताधारक किसानों में से 69 प्रश किसानों की ई केवायसी प्रक्रिया पूर्ण की है. करीब 47 हजार किसानों के यानी 31.33 प्रश किसानों की ई केवायसी अबतक बाकी होने की बात सामने आयी है. इसके पूर्व ई केवयसी के लिए 31 अगस्त तक डेडलाईन दी थी. इसमें 7 सितंबर तक समयावधि बढाया गया है. जिस कारण केवायसी पूर्ण करने के लिए किसानों के पास अब केवल 2 दिन शेष होने से कितने किसान लाभ ले पाते है, यह देखना है. 

    किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार 4 वर्ष पूर्व पंतप्रधान किसान सन्मान योजना शुरू की. इसमें करीबन 4 माह में 2 हजार इसके तहत साल में 6 हजार रूपये मदद दी जाती है. जिसके तहत समुचे लाभार्थी किसान खाताधारकों के सातबारा खाते तथा बैंक खाते जोडे गए है. किंतू इसमें अनेक खातों की ई केवायसी नहीं हुइ्र. जिले में कुल 1 लाख 49 हजार 1179 किसान पंतप्रधान किसान सन्मान योजना के लाभार्थी है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने किसानों को मदद देने के लिए ई केवायसी होना आवश्यक करने से आगे ई केवायसी करना आवश्यक है. अबतक 95 हजार से अधिक लाभार्थी किसानों ने ईकेवायसी पूर्ण की है.

    सरकार ने 7 सितंबर के अंत तक समयावधि दिए जाने से बाकी का उद्देश की पूर्ति करने के लिए जिला कृषि विभाग की यंत्रणा सतर्क हुई है. पीएम किसान प्रमाणीकरण संदर्भ में 3 सितंबर को कृषि विभाग की कार्यशाला संपन्न हुई. इस दौरान गांव स्तर पर पटवारी, कृषि अधिकारी, ग्रामसेवक इन्हे विशेष सूचना देते हुए लाभार्थी किसानों की ई केवायसी पूर्ण करने की सूचना की गई है. ई केवायसी के लिए 7 सितंबर अंतिम समयावधि होने से कृषि विभाग में होनेवाला अधुरा मनुष्यबल आगामी 2 दिनों में कितने प्रश तक केवायसीचे का उद्देश पूर्ण करता है, इस ओर ध्यान लगा हुआ है. 

    2 पद्धति से किए जा सकेंगे ई केवायसी

    लाभार्भी स्वयं प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि https://pmkisan.gov.in इस संकेतस्थल पर जाकर वेबसाईट पर के फार्मर्स कॉर्नर इस टैब में या पीएम किसान एप ओटीपी द्वारा निशुल्क कर पाऐंगे. आगामी लिंक द्वारा डायरेक्ट केवायसी टैब ओपन होगा. https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx . ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में भी ई केवायसी प्रमाणीकरण बायोमॅट्रिक पद्धति से ई केवायसी किया जा सकेगा. इसके लि बैंक खाते तथा आधार कार्ड आवश्यक होगा.

    इसलिए ई केवायसी आवश्यक 

    बिते 4 वर्षो से पीएम किसान योजना शुरू है. जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले रहे है. किंतू कुछ लाभार्थियों की जानकारी अपडेट नहीं है. साथ ही अनेक पात्र नहीं होने के बावजूद योजना का लाभ ले रहे है. जिस कारण योजना में पारदर्शकता आए, पात्र किसानों को उचित मुआवजा मिले यह इस योजना का उद्देश होने के बावजूद इसमें अनियमितता पाए जाने से केंद्र सरकार ने ई केवायसी की निति चलाना शुरू की है. जिससे कितने लाभार्थी पात्र है, यह बात स्पष्ट होगी. 

    लाभ पाने किसान करे केवायसी 

    पीएम किसान लाभार्थी किसानों को ई केवायसी के लिए 7 सितंबर तक समयावधि बढाया गया है. आगामी 2 दिनों में केवायसी पूर्ण किए बगैर लाभार्थी किसानों को आगामी 12 हप्ता नहीं मिलेगा. प्रलंबित केवासयी लाभार्थी किसानों की सूचित गांव गांव में भेजी गई है. संबंधित किसान स्थानीय पटवारी, ग्रामसेवक, कृषी अधिकारी से के मार्फत केवायसी पूर्ण करे.

    बसवराज मास्तोली (जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय)