File Photo
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. केंद्र सरकार द्वारा देशभर के राशनकार्ड धारकों को जनवरी से दिसंबर तक नि:शुल्क अनाज दिया गया. किंतु ‘पीएमजीके’ के नि:शुल्क राशन वितरित करने वाले सरकारी राशन दूकानदारों को कमीशन की राशि अब तक उनके खाते में जमा नहीं की गई है. जिस कारण दूकानदार संकट में आए है.  सरकार द्वारा पहले  राशन दूकानदारों को कमीशन जमा करें. इसके पश्चात ही नि:शुल्क क अनाज देने की मांग रायुकां युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रूपेश वलके ने की है. 

    केंद्र सरकार द्वारा बीते एक वर्ष से पात्र राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क अनाज वितरित करने की योजना चलाई. उक्त राशन अनाज दूकानदार के मार्फत वितरित किया गया. इसका लाभ प्रत्यक्ष राशनकार्ड धारकों को हुआ है. किंतु  राशन दूकानदारों को विगत एक वर्ष से कमीशन नहीं दिया गया.  इससे दूकानदार अड़चन में आ गए हैं.  2021-22 में तैयार किए गए राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन दें, 2020 में नि:शुल्क वितरित किए गए चना दाल का कमीशन तत्काल दें तथा आगामी माह में राशन दूकान का कमीशन जमा किया जाए.