बेमियादी हड़ताल पर राजस्व कर्मी, पदोन्नति समेत रिक्त पद भरने की मांग

    Loading

    भामरागड़. राजस्व विभाग के अव्वल कारकुन, मंडल अधिकारी संवर्ग से नायब तहसिलदार संवर्ग में पदोन्नती विगत 2 वर्षों से प्रलंबित होने से तथा राजस्व सहाय्यकों के पद तत्काल भरे जाए, इस मांग को लेकर जिलेभर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने आंदोलन छेडा है. इस दौरान भामरागड के कर्मचारियों ने इस हड़ताल में सहभाग लेकर मांगों का ज्ञापन तहसिलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को पेश किया है. 

    मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारियों ने 21 मार्च से आंदोलन छेडा है. इस दौरान प्रदर्शन किया गया. 23 मार्च को काले फित लगाकर काम किया गया. तथा 28 मार्च को एक दिन की लाक्षणिक हड़ताल छेडी गयी थी. तथा 4 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल छेड़ी जानेवाली है. इस दौरान इस हड़ताल में सहभागी होने का भामरागड तहसील राजस्व कर्मचारी संगठन ने कहा है.

    इस संदर्भ में तहसिलदार को ज्ञापन पेश किया गया. आंदोलन में नितेश चिताडे, जितेंद्र कुलसंगे, गोपाल वेलादी, प्रकाश सेममकर, स्वाती आलाम, नितीन सवाईमुल, प्रकाश अटेल, वसंता कुंभरे, श्रीधर पेदापेल्ली, वासुदेव कोरेत, आर. डब्ल्यू. नाईक,  विजय आलाम आदि सहभागी हुए है.