Covid-19 : बढ़ते मामलों के बाद BMC का बड़ा फैसला, मॉल में प्रवेश के पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना (Maharashtra Corona Cases) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 26 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी बात के मद्देनजर बीएमसी ने कुछ नई गाइडलाइन जारी की हैं। जिनके मुताबिक अब मुंबईकरों को मॉल में जाने के पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट।

    मॉल में एंट्री के पहले  कराना होगा कोरोना टेस्ट 

    मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है। बीएमसी के इस फैसले के बाद हर शख्स को किसी भी मॉल में प्रवेश के पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। अगर टेस्ट नहीं होता है तो उस शख्स को मॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके लिए मुंबई के सभी मॉल के बाहर स्वैब कलेक्शन टीम रहेगी तैनात होगी। जो लोगों का टेस्ट करेगी।

    मुंबई में बढ़ते केसेस

    मुंबई में आज 2877 नए मामले सामने आए है। शहर में आठ मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अबतक यहां 11,555 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। शहर में पिछले साल सात अक्टूबबर को कोरोना के 2,848 मामले सामने आये थे जो यहां इस संक्रमण के सिर उठाने के बाद सर्वाधिक थे।