प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • सुपारी देकर हत्या करने का मामला, सप्ताह भर बाद सुलझाया पुलिस ने 

    गोंदिया. गणेश नगर बिडवाईकर चाल के पीछे दादा चौक परिसर में 9 मार्च की दोप. 1 बजे दिनदहाड़े सोनल आशीष शर्मा (39) के घर पर अज्ञात युवक व युवती ने कुरियर पार्सल देने का बहाना किया व घर में घुसकर चाकू से प्रहार कर सोनल शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस प्रकरण को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त थी.  अब  पुलिस ने प्रकरण में  दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें टीबी टोली निवासी  सूरज केशव रावते (50) व रविशंकर वार्ड सिविल लाईन निवासी  मौसमी सुरेंद्रनाथ मुखर्जी (40) का समावेश है.

    इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें एक दिन की  पुलिस हिरासत दी गई है. यह मामला सुपारी देकर हत्या करने का है. यह पुलिस जांच में स्पष्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मौसमी मुखर्जी की जान पहचान सोनल शर्मा के पति आशीष शर्मा के साथ थी. जिससे उसने सोनल शर्मा की हत्या करने के लिए आरोपी सूरज केशव रावते को 4 लाख की सुपारी दी थी.

     जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील ने गुप्त सूत्रों व मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार महेश बंसोड़े, एपीआई सागर पाटील, हेड कांस्टेबल जागेश्वर उइके, टेंभरे, सुबोधकुमार बिसेन, कांस्टेबल प्रमोद चव्हान, सतीश शेंडे, योगेश बिसेन, अरविंद चौधरी, छगन विठ्ठले, कुणाल बारेवार, पुरुषोत्तम देशमुख, विकास वेदक, दीक्षित दमाहे, प्रभाकर पालांदुरकर, धनंजय शेंडे आदि ने की है.