सुगंधित तमाखु सहित 22.41 लाख रु. का माल जप्त, 1  गिरफ्तार

    Loading

    सड़क अर्जुनी. राज्य में सुगंधित तमाखु  व सुपारी बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य से चंद्रपुर जिले में सुगंधित तमाखु  व सुपारी लेकर जाने वाले ट्रक को डुग्गीपार पुलिस ने सुनियोजित तरीके से पकड़ा.

    इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी नागपुर निवासी शाहरूख नसीर खान को पुलिस ने दूसरे दिन सड़क अर्जुनी न्यायालय में पेश किया जहां उसे 29 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत दी गई है. इस कार्रवाई में 12 लाख 41 हजार 670 रु. कीमत की सुगंधित तमाखु  सहित कुल 22 लाख 41 हजार 670 रु. का माल जप्त किया गया है.

    छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र में प्रतिबंधित सुगंधित तमाखु व सुपारी की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है. ऐसी जानकारी डुग्गीपार पुलिस स्टेशन के थानेदार सचिन वांगडे को मिली. उस  आधार पर राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 टी पाईंट परिसर में पुलिस ने नाकाबंदी की. इस बीच दोपहर 12 बजे गुप्त सूचना के अनुसार ट्रक क्र. एमएच 40 बीजी 3444 यह टी पाईंट पर पहुंचा. ट्रक को रोककर पुछताछ की गई.

    इस समय ट्रक चालक ने ट्रक में सोयाबीन की बड़ी होने की जानकारी दी. उक्त माल चंद्रपुर ले जाने की भी बात कही. लेकिन विश्वसनीय गुप्त सूचना अनुसार पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. जिसमें अंदर कुछ बोरियों में सुगंधित तमाखु  दिखाई दी. एक एक कर अनेक बोरी की जांच करने पर बड़े पैमाने पर सुगंधित तमाखु  व सुपारी ले जाने का मामला सामने आ गया.

    इस प्रकरण में कुल 27 बाक्स सुगंधित तमाखु  कीमत 10 लाख 25 हजार 670 रु. व 10 प्लास्टिक बोरे में ईगल कंपनी की सुगंधित तमाखु कीमत 2 लाख 16 हजार व ट्रक सहित 22 लाख 41 हजार 670 रु. का माल पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस ने चंद्रपुर निवासी व्यापारी नरेश गुप्ता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करेगी. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, देवरी के एसडीपीओ जालींदर नालकुल के मार्गदर्शन में डुग्गीपार के थानेदार सचिन वांगडे, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पांढरे, झुमन वाढई, महेंद्र सोनवाने आदि ने की है.