तीन बोलेरो पिकअप वाहन से कत्लखाने ले जाए जा रहे थे 30 मवेशी, 6 गिरफ्तार

    Loading

    •  22.15 लाख का माल जप्त 

    गोंदिया.  मवेशियों को कत्लखाने ले जाते  6 लोगों को विशेष दल ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है. 21 जनवरी की सुबह 4 बजे की गई इस कार्रवाई में तीन बोलेरो पिकअप वाहन, 30 मवेशी सहित 22 लाख 15 हजार रू. का माल जप्त किया गया. जानकारी के अनुसार मवेशियों की तस्करी वाले वाहनों के गुजरने की गुप्त सूचना के आधार पर विशेष दल द्वारा नवेगांवबांध थाने के तहत ग्राम कोहलगांव में नाकाबंदी की गई. तभी वाहन क्र. एम एच- 40 सी.एम.0257, वाहन क्र. एम एच 32 क्यू. 3513 व वाहन क्र. एम एच 34 बी झेड 2434 वहां से गुजर रहे थे. संदेह होने पर वाहनों को रोककर तलाशी ली गई.

    इसमें ताड़पत्री ढकी तीनों पिक-अप में  बैल, गाय व गोरे इस प्रकार कुल 30 मवेशी बिना किसी हलचल के बेरहमी से बिना चारा, पानी के पाए गए.  इसमें तीन वाहन कीमत 20 लाख रु. व  30 मवेशी 2,15,000 इस प्रकार कुल  22 लाख 15 हजार रु. का माल जप्त किया गया. इस प्रकरण में नवेगांव, आंबेडकर वार्ड (भंडारा-पवनी) निवासी  मोहन रमेश चौधरी (32), ग्राम पहेला (भंडारा) निवासी निलेश ताराचंद भेंडर (24),  ग्राम सोमलवाडा (लाखनी जि. भंडारा) निवासी चंद्रशेखर खेमराज लुटे (27),  ग्राम आकोट  (पवनी जि. भंडारा) निवासी अमित विजय देशमुख ( 22),  गुजरी वार्ड ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर) निवासी राहूल प्रकाश गेंद ( 33) व वार्ड क्र. 4 शिवनगर नागभिड  (चंद्रपुर) निवासी पवन पितांबर अमृतकर ( 35)  के खिलाफ  नवेगावबांध थाने में  मामला दर्ज कर  नवेगावबांध पुलिस को सौंप दिया गया.

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देशानुसार  अपर पुलिस अधीक्षक कॅम्प देवरी अशोक बनकर के  मार्गदर्शन में देवरी के उपविभागीय पुलिस  अधिकारी संकेत देवलेकर के विशेष दल के हवालदार सुजित हलमारे व महेश मेहर, नायक शैलेषकुमार निनावे, दया घरत व हरिकृष्णा राव ने की है.