Aadhaar registration of stuck children, delay in registration of 19,000 children
File Photo

  • राज्य में गोंदिया जिला अवल

Loading

गोंदिया. विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट बिना शाला की श्रृंखला मान्यता नहीं होती. गोंदिया जिले के 94.56 प्रश विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट हुए है. सभी शाला विद्याथिर्यों के आधार कार्ड अपडेट करने के लिए प्रयास जारी है. आधार कार्ड अपडेट करने के संदर्भ में गोंदिया जिला राज्य में अवल स्थान पर है.

जिला नक्सलग्रस्त होने के बावजूद विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए कभी पीछे नही रहता. हर वर्ष की तरह इस बार भी गोंदिया जिले में अपडेट करने के लिए तत्परता दिखाई गई है.

जिले में 2 लाख 31 हजार 166 विद्यार्थियों में से 2 लाख 19 हजार 156 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट किए गए है. जबकि 12,605 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हो सके हैं. विद्यार्थियों के 94.56 प्रश आधार कार्ड अपडेट हुए है. वहीं 5.44 प्रश विद्यार्थियों को आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए है. इसमें कुछ विद्यार्थियों ने आधार कार्ड नहीं निकाला तो कुछ शालाओं ने आधार कार्ड अपलोड नहीं किया है. यह जानकारी शिक्षाधिकारी राजकुमार हिवारे ने दी है.