File Photo
File Photo

    Loading

    गोंदिया. खरीफ मौसम 2021-22 के लिए न्यूनतम मूल मूल्य खरीद योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा धान और मोटे अनाज की मूल कीमतों की घोषणा की गई है.

    इसके अनुसार धान का न्यूनतम मूल मूल्य 1940 रु. प्रति क्विंटल व किसानों को भुगतान की जाने वाली वास्तविक दर 1940 रु. प्रति क्विंटल है तथा ए ग्रेड के धान का न्यूनतम मूल मूल्य 1960 रु. प्रति क्विंटल व किसानों को भुगतान की जाने वाली वास्तविक दर 1960 रु. प्रति क्विंटल है.  

    खरीफ मौसम 2021-22 के तहत न्यूनतम आधार मूल्य धान खरीद योजना के तहत घोषित मूल्य के अनुसार धान की खरीदी गारंटी मूल्य पर की जायेगी. धान खरीदी केंद्र पर किसी भी हाल में  पूछे जाने वाले प्रश्न गुणवत्तापूर्ण धान की खरीदी की जाएगी. यह जानकारी जिलाधीश कार्यालय द्वारा दी गई है.