भारी उत्साह के साथ ईद आयोजित

    Loading

    गोंदिया.  संभवत: पहली बार रमजान ईद का त्योहार जबरदस्त उत्साह के साथ आयोजित हुआ. शहर में स्थित ईदगाहों व मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शव्वाल की पहली तारीख है और रमजान के रोजे रखने के पश्चात इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने में शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फित्र मनाई जाती हैं. शहर के बालाघाट रोड़ पर स्थित ईदगाह मैदान में भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओं द्वारा ईद की नमाज पढी गई. नमाज अदा करने के लिए हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत किया. ईदगाह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी. सुबह सामूहिक नमाज अदा की गई.

    शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने दी बधाई

    रमजान ईद पर सभी मुस्लिम समाज भाईयों व तमाम नागरिकों को बधाई देने के लिए शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से ईदगाह के सामने कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में किया गया. पार्टी के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज भाईयों से गले मिलकर उन्हें गुलाब का फुल भेंट देकर शुभकामनाए दी. इस दौरान पार्टी ने समाज बंधुओं को लड‍्डू वितरीत किए. जनकराज गुप्ता, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, राजू. एन जैन, विनित सहारे, खालिद पठान, सचिन शेंडे, जिमी गुप्ता, संजीव रॉय, एकनाथ वहिले, लखन बहेलिया, आनंद ठाकूर, शैलेश वासनिक, श्याम चौरे, नागो बंसोड, सौरभ रोकडे, नागरत्न बंसोड, लक्ष्मीकांत डहाट, बालू कोसरकर, बसंत गणवीर, सौरभ मिश्रा, मंगेश रंगारी, दर्पण वानखेडे, मोनू मोरकर, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा फल वितरण

     रमजान ईद के मौके पर ईदगाह  के सामने डा. आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा  ईदगाह में नमाज पढने आए   मुस्लिम बंधुओं के लिए स्टाल लगाकर फल  वितरित किए गए. समिति अध्यक्ष डा.राजेंद्र वैद्य, महासचिव लक्ष्मीकांत दहाटे, महिला संयोजिका रितु रतन वासनिक, रोहित वैद्य, आनंद राहुलकर,  क्रिष्णा कठाने, अमर राहुल, दीपेंद्र वासनिक, प्रवीण बोरकर, बसंत गणवीर व श्याम चौरे आदि उपस्थित थे.

    कांग्रेस कमेटी द्वारा ईद की बधाई 

    तिरोड़ा शहर व तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से रमजान ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयों के लिए ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्थानीय खैरलांजी रोड़ पर स्थित मस्जिद के पास पंडाल लगाकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ और तहसील अध्यक्ष राधेलाल पटले की उपस्थिति में शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेसियों ने उपस्थिति दर्ज कराई व मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर गुलाब का फूल देकर ईद की मुबारकबाद दी.

    शहर में अबाधित हिंदू-मुस्लिम एकता तथा भाईचारे के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहर अध्यक्ष ठमेंद्रसिंह चौहान, पवन मोरे, लक्ष्मीनारायण दुबे, रमेश टेंभरे, पार्षद विजय बंसोड़, राजेश गुनेरिया, शिवा यादव, संजय जांभुलकर, संजय खियानी, मुन्ना पटले, सलामभाई शेख, साबिर अली, श्यामराव भोंडेकर, पंस सदस्य जयप्रकाश पटले, अन्ना नेरलेवार, दीपक रहांगडाले, राजकुमार शेंडे, मुन्ना पटले, नितेश पटले, उमंग लोंढे, पप्पू खरवड़े, दामू येरपुड़े आदि उपस्थित थे.