108 countries have recognized India's corona vaccine certificate: Government
File Photo

    Loading

    गोंदिया. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए 2007 या उससे पूर्व जन्म वर्ष वाले लाभार्थी पात्र होंगे. टीकाकरण के लिए 

    जिले में कुल 49 केंद्रों का नियोजन किया गया है  और इसे लेकर स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है.  इसके  लिए केवल कॉवैक्सीन  का उपयोग किया जाएगा.

    जिले में कॉवैक्सीन इस वैक्सीन का स्टॉक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. राज्य के कुछ शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं, विशेषज्ञ इसे संक्रमण की तीसरी लहर से जोड़कर देख रहे हैं और इस संक्रमण से  बच्चों के  प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही हैं इसे देखकर जिले में 15 से 18 आयु के युवक युवतियों को सोमवार से टीके का डोज दिया जाएगा. 

     मार्च 2020 से कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए ओमेक्रोन वेरीएंट पर अंकुश लगाया जा सके. इसके लिए  जिलाधीश  नयना गुंडे व जिप सीईओ अनिल पाटिल के मार्गदर्शन में  जिले में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 

    पूरी कर ली गई तैयारी

     3 जनवरी से  जिले के 68 हजार 321 बच्चों के टीकाकरण का नियोजन किया गया है.  इसके लिए  40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,  आमगांव, देवरी, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, मोरगांव अर्जुनी व गोरेगांव इस प्रकार 6 ग्रामीण अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र कुंभारे नगर, केटीएस जिला सामान्य अस्पताल, उप जिला अस्पताल तिरोड़ा  इस प्रकार कुल 49 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए है. टीकाकरण के लिए लाभार्थी कोविन सिस्टम पर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से  पंजीकरण करा सकेंगे वहीं सीधे टीकाकरण केंद्र पर इसकी सुविधा होगी. 

    तहसीलवार लाभार्थी  

    गोंदिया ग्रामीण 14926 व गोंदिया शहरी 6656, आमगांव 6961, तिरोड़ा 8934, गोरेगांव 6351, सालेकसा 4788, देवरी 6085, रोड अर्जुनी 5996, अर्जुनी मोरगांव 7626. 

    बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी टीकाकरण केंद्रों में विशेष ध्यान रखा जाएगा व टीकाकरण के बाद जटिलताओं व परेशानी को रोकने के लिए एईएफआई किट सुसज्ज रखी गई हैं. टीकाकरण के दौरान स्कूल के शिक्षक, मुख्याध्यापक और पालक आदि ने एक साथ संवाद साधकर सुनिश्चित करें कि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो. माता-पिता, शाला व्यवस्थापन, शिक्षक व मुख्याध्यापक यह जिम्मेदारी लें कि कोई भी पात्र लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रहे.

    डा. नितिन कापसे जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिप गोंदिया