घर बैठे ओपीडी ई-संजीवनी माध्यम सेवा का उद‍्घाटन

    Loading

    गोंदिया. जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्रों का आरोग्यवर्धिनी केंद्र में परिवर्तन किया गया है वहीं आरोग्य वर्धिनी दिन के उपलक्ष्य में ई- संजीवनी के माध्यम से आरोग्य वर्धिनी केंद्र में टॅली कन्सल्टेशन सेवा उपलब्ध होगी. इस सेवा अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान जिला स्वास्थ्य  अधिकारी ने किया है.

    स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष पर तथा आयुष्यमान भारत आरोग्य वर्धिनी कार्यक्रम को चार वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र शासन की सूचना अनुसार  आरोग्यवर्धिनी केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उद‍्घाटन जिप सदस्य संजय टेंभरे व ममता वाढवे, पंस सदस्य कनीराम तावाडे व स्नेहा गौतम, फुलचूर के सरपंच मीनल रामटेककर, सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र फुंडे, जिला शल्य चिकित्सक डा. अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन वानखेडे, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश सुतार, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा.वेदप्रकाश चौरागडे, जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक अर्चना वानखेडे, वैद्यकीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमारी डा. शहजादा राजा, डा. त्रिपाठी, डी.आय-ई.सी. वैद्यकीय अधिकारी, आरोग्य वर्धिनी समन्वयक डा. नम्रता दहाटे आदि की उपस्थिति में हुआ. 

    डा. दिनेश सुतार ने बताया कि जिले में 258 में से 209 उपकेंद्रों का आरोग्यवर्धिनी केंद्र में परिवर्तन किया गया है वहीं 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सभी आरोग्यवर्धिनी केंद्र में परिवर्तन किया गया है जहां सभी स्थानों में ई- संजीवनी के माध्यम से ऑनलाईन ओपीडी सेवा शुरू की गई है. उप केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी टॅली कन्सल्टेशन सेवा देंगे वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैद्यकीय अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे. 

    यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी गोंदिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमारी के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा सेविका, स्वास्थ्य सहाय्यक जवंजाल, आशा ब्लॉक समन्वयक मेंढे, जाधव, प्रितेश डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे. संचालन जिप आय.ई.सी. अधिकारी प्रशांत खरात ने किया व आभार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डा. मयुर टेंभुर्णे ने माना.