गोंदिया कृउबास में परिवर्तन पैनल की बड़ी जीत, 14 सीटों पर की जीत हासिल

Loading

गोंदिया. जिले में राजनेताओं की निगरानी में चल रही चार कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित कर दिए गए. राज्य में जहां भाजपा के खिलाफ महा विकास अघाड़ी के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा हैं. वहीं इस चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी ने आमगांव में पारंपरिक विपक्षी भाजपा के साथ चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस पार्टी ने गोंदिया में चुनाव लड़ा. गोंदिया में विधायक विनोद अग्रवाल और कांग्रेस समर्थित परिवर्तन पैनल ने 14 सीटों पर जीत हासिल की. 

सहकार विभाग द्वारा बाजार समितियों के चुनाव की घोषणा के बाद पिछले 20 दिनों से बाजार समिति चुनाव का सरगर्मी तेज थी. जिले की 7 कृउबास के चुनाव की घोषणा की गई. लेकिन देवरी बाजार समिति में भाजपा समर्थित सभी संचालक निर्विरोध चुने जाने के कारण 6 बाजार समितियों की मतदान अवधि निर्धारित की गई थी. नामांकन वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई थी.

गोंदिया बाजार समिति चुनाव अखाड़े में 44, अर्जुनी मोरगांव 38, आमगांव 39, सड़क अर्जुनी 31, गोरेगांव 31 और तिरोड़ा में 40 प्रत्याशी रह गए थे. आमगांव, गोंदिया, अर्जुनी मोरगांव और तिरोड़ा बाजार समितियों के लिए 28 अप्रैल को मतदान हुआ. 29 अप्रैल को चारों कृउबास के नतीजे घोषित कर दिए गए. गोंदिया में निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल और कांग्रेस समर्थित परिवर्तन पैनल ने जमकर जीत हासिल की. इस पैनल को 14 सीटें मिली. शिवसेना के पंकज यादव को एक सीट मिली है. भाजपा और राकांपा को केवल दो सीटें मिली.

तिरोड़ा में मिलीजुली बनेंगी सरकार

तिरोड़ा : कृउबास का चुनाव वर्ष 23-28 के पांच वर्ष हेतु सम्पन्न हुए. समिति में संचालक मंडळ सेवा सहकारी वर्ग से 7 संचालक इसी वर्ग में अन्य पिछडावर्ग से 1, कमकुवत वर्ग 1, महिला वर्ग 2, ग्राम पंचायत वर्ग 4, हमाल वर्ग 1 व व्यापारी वर्ग 2 ऐसे 18 संचालकों का इस कमेटी में संचालक मंडल रहता है.

इस चुनाव में सेवा सहकारी सर्वसाधारण वर्ग से ओमप्रकाश पटले 517, रामसागर धावड़े 449, रमेश टेंभरे 391, अनिल भगत 378, डा. गोवर्धन चव्हाण 362, भुमेश्वर रहांगडाले 345, जयप्रकाश गौतम 329, दुर्गा कोठे 490, जितेंद्र रहांगडाले 400, मनिष पटले 483, प्रतिमा जैतवार 439, ग्राम पंचायत वर्ग से घनश्याम पारधी 428, मिलिंद कुंभरे 445, रविंद्र वहीले 381, मदनलाल पटले 387, हमाल वर्ग से ललिता नागरिकर 89, व्यापारी वर्ग से भुषण झरारीया 64, शरद अग्रवाल 63 मत लेकर विजयी हुए. पूर्व सभापति योगेंद्र कटरे, पूर्व संचालक दीपक पटले, कमलेश मलेवार आदि को हार का सामना पड़ा.

सभापति-उपसभापति के आगे के चुनाव में रस्सीखेच का खेल शुरू होगा. दोनों गट के संचालक सभापति पद हासिल करने जोर आजमाईश करेंगे. दोनों गट के विजयी संचालकों का संख्याबल मिलता जुलता होने से दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव साबित होगा. दोनों गट के विजयी संचालकों ने जीत की खुशी में फटाके फोड़कर गुलाल लगा कर आतिशबाजी करते हुए विजयी जुलूस निकाला. मतगणना प्रेमबंधन लान्स में शांतिप्रिय तरीके से हुई.

अर्जुनी मोरगांव में फिफ्टी-फिफ्टी

कृउबास अर्जुनी मोरगांव का चुनाव 28 अप्रैल को हुआ. यह चुनाव 18 संचालकों के लिए हुआ था. इसमें व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से दो प्रत्याशी भाजपा एक और कांग्रेस एक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 16 संचालकों के लिए चुनाव हुआ. शेतकारी भवन में 29 अप्रैल को वोटों की गिनती हुई. इसमें दोनों पैनल के 9-9 उम्मीदवार चुन लिए गए हैं, ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सत्ता में कौन रहेगा.

भाजपा के लायकराम भेंडारकर, कासिफ जमा कुरैशी, रतिराम कापगते, प्रदीप मस्के, व्यंकट खोब्रागड़े, आशा विनोद नाकाडे, शारदा नाकाडे, विमुक्त व भटकी जमाति  से वामन राउत, व्यापारी समूह से नवल चांडक (निर्विरोध) ऐसे 9 उम्मीदवार चुने गए. महाविकास आघाड़ी के अन्य पिछड़ा वर्ग  से यशवंत परशुरामकर (राष्ट्रवादी), सेवा सहकारी समूह से लोकपाल गहाणे (राष्ट्रवादी), शिवसेना के उद्धव ठाकरे समूह से होमदास ब्राह्मणकर और व्यवसाय समूह से सर्वेश भुतडा (कांग्रेस) निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

ग्राम पंचायत समूह से महाविकास अघाड़ी के 4 प्रत्याशी विजयी रहे. जिसमें किशोर ब्राह्मणकर (राष्ट्रवादी), हेमकृष्ण संग्रामे (राष्ट्रवादी), मोरेश्वर सोनवाने (कांग्रेस), अनिल दहीवले (कांग्रेस) का समावेश है. हमाल तोलारी समूह से खुशाल गेडाम (कांग्रेस) चुने गए.

आमगांव में भाजपा-राष्ट्रवादी समर्थित पैनल के 14 विजयी 

आमगांव (सं).  कृउबास आमगांव में 18 संचालकों के लिए चुनाव हुआ. जिसमें भाजपा-राष्ट्रवादी समर्थित परिवर्तन पैनल के 18 संचालकों में से 14 चुने गए. जिसमें संजय नागपुरे, केशवराव मानकर, टीकाराम मेंढे, अनिल शर्मा, राजेश भक्तवर्ती, युवराज बिसेन, विनोद कन्नमवार, शशिकला दोनोडे, चिंतनबाई तुरकर, उत्तम नंदेश्वर, सचिन अग्रवाल, सोमेश असाटी, गणेश हर्षे, महेश चुटे का समावेश है. तथा  कांग्रेस के भुपेश अग्रवाल, संजय बहेकार, महेश उके, हुकुम बोहरे चुने गए.