विभिन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी व सीएम ठाकरे ने साधा संवाद

    Loading

    गोंदिया. देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जिससे केंद्र व राज्य शासन द्वारा देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न उपक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शासन ने 31 मई को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ परिसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सुबह मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने व दोप. 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने स्काईप द्वारा हिमाचल प्रदेश के सिमला में आयोजित राष्ट्रीय र्कायक्रम द्वारा राज्य, जिला स्तर पर स्वतंत्रता सैनिकों के परिवार सहित विभिन्न 13 योजनाओं के चुनिदां लाभार्थियों के साथ चर्चा की. 

    इसके लिए जिला स्तर पर पंचायत समिति के सभागृह में जिलाधीश नयना गुंडे, जिप सीईओ अनिल पाटिल, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिन्दुराव चौहान, पंचायत समिति सभापति मुनेश रहांगडाले, उप मुख्य कार्यपालन  अधिकारी नरेश भांडारकर व कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक विशाल उबरहडे सहित जिले के विभिन्न योजना के लाभार्थी उपस्थित थे.

    इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्यमान भारत योजना, स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री मृद्रा योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने संवाद साधा है. इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई.

    देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में 21 करोड़ रु. आनलाइन हस्तांतरित किए गए. जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत में विभिन्न सोशल मीडिया टि्वटर, फेसबुक, यू टयूब आदि चैनल पर यह कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया. राज्य शासन के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की प्रमुख उपस्थिति में हुई. शासन की विभिन्न योजना के लाभार्थियों तथा योजना की सफलता के संदर्भ में जनप्रतिनिधि व मुख्यमंत्री के बीच यह संवाद हुआ. इसमें विभिन्न जिले के प्रतिनिधि व लाभार्थी शामिल थे. 

    मुख्यमंत्री ने सादा लाभार्थियों से संवाद

    मुख्यमंत्री ठाकरे ने लाभार्थियों से संवाद साधते हुए कहा कि योजना केंद्र की हो या राज्य की हो, उसे सर्व सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टीभेद भूल कर राजनीति विहिन प्रयास होना चाहिए, मुझे आनंद है व समाधान है कि यह योजना राज्य, जिला व तहसील स्तर पर प्रशासकीय यंत्रणा ने नियोजन पूर्वक लाभार्थियों तक सफलता पूर्वक पहुंचाई है. 

    सरपंचों का सत्कार 

    इस अवसर पर विभिन्न योजना सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने वाले  जिले के सरपंचों का जिलाधीश गुंडे व सीईओ पाटिल के हस्ते सत्कार किया गया. इसमें अजय अंबादे, कमलेश्वरी भेलावे, एस.एम. भांडारकर, तेजेंद्र हरिणखेडे, बद्रीप्रसाद दशरिया, जीवनलाल लंजे, राजेंद्र चामट, नितीन टेंभरे, सोनू घरडे व शंकरलाल टेंभरे का समावेश है. इसी प्रकार अर्जुनी मोरगांव स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी कौशल्या कापगते का भी सत्कार किया गया. इस समय विभिन्न योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.