ग्रामीण विकास मशीनरी ठप, घरकुल लाभार्थियों को रोहयो अंतर्गत नहीं मिली रकम

    Loading

    गोंदिया. प्रधानमंत्री घरकुल योजना अंतर्गत अधिकांश घरकुलों का निर्माण हो गया है. लेकिन पूर्ण निर्माण कार्य होने वाले लाभार्थियों को रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत दिए जाने वाले 22 हजार रु. नहीं मिले है. इस संबंध में ग्रामीण विकास मशीनरी प्रकल्प के संचालक से पुछताछ की गई.

    इस पर उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को कितनी रकम देना बाकी है इसकी जानकारी नहीं है. जिससे इस विभाग का कार्य कैसे चल रहा है. यह स्पष्ट हो गया है. सन 2022 तक सभी को उनके अधिकार वाले घरकुल मिले इसके लिए सरकार के प्रयास शुरू है. गरीब, जरूरतमंद लाभार्थी घरकुल योजना से किसी भी तरह से वंचित न रहे इस दृष्टि से शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे है. जबकि सरकार स्तर प्रशासकीय मशीनरी क्रियान्वयन करने में असफ साबित हो रही है.

    सन 2016-17 से 2020-21 तक 82 हजार 334 मंजूर घरकुल जिला ग्रामीण विकास मशीनरी में दर्ज है. इसमे से 72 हजार 662 घरकुल निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है. वहीं शेष 9 हजार 672 घरकुलों का निर्माण कार्य रूका है. यह निर्माण क्यों रूका है इसका उत्तर मशीनरी के पास नहीं है.

    उल्लेखनीय है कि एक लाख 30 हजार रु. की इस घरकुल योजना की प्रथम किस्त 20 हजार रु., दूसरी व तीसरी किस्त क्रमश: 45 हजार रु. व चौथी किस्त 20 हजार रु. लाभार्थियों को दी जाती है.

    इसके अलावा रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 22 हजार रु. लाभार्थियों को मजदूरी के रूप में देने का प्रावधान है. लेकिन घरकुल निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद 22 हजार रु. की रकम लाभार्थियों को नहीं दी गई है. जिससे अनेक लाभार्थियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में रोगायो अंतर्गत मिलने वाली रकम के लाभार्थी कितने है इसकी स्वयं प्रकल्प संचालक को जानकारी नहीं है. जिससे इस विभाग में कारोबार कैसे चल रहा है यह स्पष्ट हो गया है.

     वहीं 2022 शुरू हो गया है. जिससे सही जरूरतमंद लाभार्थियों को घरकुल मिलेगा क्या? यह सवाल खड़ा हो गया है. इस संदर्भ में ग्रामीण विकास मशीनरी के प्रकल्प संचालक दिनेश हरिणखेडे ने बताया कि रोगायो अंतर्गत लाभार्थियों को रकम नहीं मिली है. इसकी जांच की जाएगी. जल्द ही यह रकम लाभार्थियों को दी जाएगी. घरकुल निर्माण की किस्त मिलने वाले लाभार्थी तत्काल निर्माण करें.

    अन्यथा करेंगे आंदोलन

    प्रधानमंत्री घरकुल योजना अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण होने वाले लाभार्थियों को रोहयो अंतर्गत रकम नहीं मिली है. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रकल्प संचालक से भेंट कर चर्चा की गई. लाभार्थियों को आगामी 3 दिन में रकम दी जाए. अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ऐसा संकेत प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख महेंद्र भांडारकर ने दिया है.