राज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर के बारे में ली गई भूमिका धार्मिक न होकर समाज हित की: हेमंत गडकरी

    Loading

    गोंदिया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी  व जिला संपर्क अध्यक्ष राहुल बालमवार जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे. इसमें  शासकीय विश्राम गृह में  मनसे  जिला पदाधिकारी  व  कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.

    जिसमें  गडकरी ने कहा कि   पक्ष प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिद के लाउडस्पीकर के बारे में जो भूमिका ली गई है वह धार्मिक ना होकर समाज हित के लिए ली गई है जिसका  देश में हर कोई  खुले दिल से  स्वागत कर रहा है, इस बारे में सर्वोच्य न्यायालय के आदेश का पालन होना ही चाहिए ऐसा भी  गडकरी ने प्रतिपादित करते हुए कहा कि 

     वर्तमान राजनीति में कुछ विशिष्ट राजनीतिक पक्षों द्वारा जातिवाद का राजकरण कर लोगों में दूरियां फैलाई जा रही है जबकि युवाओं का  विकास तेजी से हो सिर्फ यही अपेक्षा है, जातिवाद का राजकरण करने वाले  पक्षों को हद पार कर राज ठाकरे के विकास रूपी नवनिर्माण की विचारधारा को स्वीकार करते हुए अनेक लोग मनसे में प्रवेश कर रहे है, राज ठाकरे के निकट भविष्य में अयोध्या दौरे में जिले से अधिकाधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हों व जिले के प्रत्येक गांव में मनसे की शाखा बढ़ाने का भी उन्होंने आव्हान किया.  बालमवार ने भी विचार व्यक्त किए.  

    जिले के अनेक पदाधिकारियों ने जिले की स्थिति के बारे में विचार रखे. बैठक में  1 मई महाराष्ट्र दिन, 3 मई को महा आरती व  पक्ष की मजबूत की दिशा में कार्य करते हुए प्रत्येक गांव गांव में शाखा बनाकर संगठन मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. 

    इस दौरान सुरेश ठाकरे को जिला सचिव व विद्यार्थी सेना  शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निश्चल पालीवाल को सौंपी गई. जिला अध्यक्ष मनीष चौरागडे व हेमंत लिल्हारे,  मुन्ना गवली, रितेश गर्ग, तहसील अध्यक्ष रजत बागडे,  क्षितिज वैध, आमगांव तहसील अध्यक्ष शुभम कावले, शहर अध्यक्ष बाडू वंजारी, राजेश सोनवणे, नितेश मारवाडे, चंदन बावणे, तिरोडा तहसील अध्यक्ष श्रीकांत ढबाले, प्रकाश पाटील, मिलिंद रहांगडाले, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष शैलेश जांभूलकर, राजू मेंढे, गज्जू चुरे, संतोष मेश्राम, विलास शहारे, प्रतीक बोपचे ने चर्चा में भाग लिया.