सड़क की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी की आंदोलन की चेतावनी

    Loading

    भुसावल : नगरपालिका (Municipality) और लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की लापरवाही के कारण नगर में सड़कों (Roads) क कार्य खराब गुणवत्ता के कारण शहर की सड़कें खराब (Poor Quality) हो रही हैं। सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दिनों में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़कों की जल्द मरम्मत नहीं किया गया तो कड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस तरह की चेतावनी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से एसडीएम (SDM) को दिए ज्ञापन में दिया है।  

    आम आदमी पार्टी (आप) ने शहर में बारिश के कारण हुए गड्ढों की ओर ध्यान दिया जाया ज्ञापन में कहा की इन सड़क मार्ग से यात्रा करना भी मुश्किल हो गया है और आने वाले त्योहारों की पृष्ठभूमि में सड़क की मरम्मत की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) ने चेतावनी दी है कि अगर सड़कों को निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। 

    इस अवसर पर आम आदमी शेतकारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य संयुक्त सचिव दिलीप सुरवाड़े, भुसावल तालुका अध्यक्ष प्रमोद पाटिल, अल्पसंख्यक मोर्चा जलगांव के इरशाद खान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष करण लखन, पदाधिकारी रितेश सोनवणे उपस्थित थे।