जलगांव से शुरू हुई ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर गौरव यात्रा’, मंत्री गिरीश महाजन ने किया शुभारंभ

Loading

जलगांव : भारत माता के स्वतंत्रता संग्राम में देश-भक्त स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar) द्वारा किए गए कार्यों की स्मृति में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक राज्य भर में स्वातंत्र्यवीर सावरकर गौरव यात्रा (Swatantryaveer Savarkar Gaurav Yatra) का आयोजन किया गया है। गुरुवार 30 मार्च को ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन (Minister Girish Mahajan) ने बलिराम पेठ पल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के वसंत स्मृती कार्यालय से गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। 

‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर गौरव यात्रा’ के अवसर पर यात्रा की शुरुआत सर्वप्रथम गणमान्य व्यक्तियों के हाथों भगवान श्री राम की प्रतिमा का पूजन कर की गई।  30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर गौरव यात्रा’ के माध्यम से वीर सावरकर द्वारा किए गए स्वतंत्रता के कार्यों को नई पीढ़ी से परिचित कराया जाएगा। 

स्वातंत्रवीर सावरकर का बार बार राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमान किया जाता है। इस मौके पर उद्धव ठाकरे से कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने की भी अपील की गई, यात्रा का उद्घाटन गिरीश महाजन ने किया। गौरव यात्रा बीजेपी 6 अप्रैल को जलगांव महानगर और जलगांव शहर के 9 मंडलों का दौरा करेगी। इस गौरवशाली यात्रा के माध्यम से लोगों और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के देश के लिए बलिदान और स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए दिन रात काम करने का पूरा वृत्तचित्र मिलेगा। प्रसिद्धी प्रमुख मनोज भांडारकर ने कहा है कि यह यात्रा बीजेपी स्थापना दिवस पर संपन्न होगी।

इस मौके पर प्रदेश संघटन मंत्री विजय चौधरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष विधायक सुरेश भोले, महानगराध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी, समूह नेता और पूर्व स्थायी समीती सभापती राजेंद्र घुगे पाटील, प्रदेश महिला उपाध्यक्षा उज्वला बेंडाले, संघटन सरचिटणीस विशाल त्रिपाठी, सचिन पानपाटील, डॉ.राधेश्याम चौधरी, जेष्ठ पदाधिकारी सुभाष शौचे, नगरसेवक कैलास सोनवणे, पूर्व महापौर सदाशिव ढेकले, जिला महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विविध आघाडी अध्यक्ष और युवा मोर्चा महिला आघाडी के साथ असंख्य स्वातंत्र्यवीर सावरकर प्रेमी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।