Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

जलगांव. जिले में ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election) का बुखार दिनों -दिन बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां ठंड तेज होती जा रही है, वहीं चुनाव माहौल को गर्म करता नजर आ रहा है। कई गांव चुनावी अखाड़े में दो के बजाय तीन पैनल (Panel) में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के विधायक उन उम्मीदवारों को खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो उम्मीदवार पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट दिला सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को ढूंढकर विधायक उनके नाम भी जाहिर करने में लगे हैं। नामांकन भरते समय लगातार तीन दिन (25 से 27)  तक छुट्टी होने से उम्मीदवार सोच में दिखाई दिए। तीन दिनों में पर्चे भरे जाते तो प्रचार को समय मिलता, ऐसी भावना इच्छुक उम्मीदवार जता रहे हैं। 

तहसील कार्यालय रहा बंद 

जिले में 783 ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। आवेदन भरने की शुरुआत बुधवार (23वें) से हुई। गुरुवार को जिले भर में 70 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र (nomination papers) दाखिल किए। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अवकाश रहा। इसके चलते नामांकन नहीं स्वीकारे जा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करने के लिए कई लोगों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय का चक्कर लगाया। कार्यालय बंद होने के कारण उन्हें कोई सूचना नहीं मिली और वह वापस चले गए। 

ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों को लेकर बड़ी उत्सुकता है। कौन आवेदन भरेगा, किसे टिकट नहीं मिलेगा, कौन बगावत करेगा आदि बातों को लेकर गांवों में जोरदार बहस चल रही है। लोग सोमवार का इन्तजार कर रहे हैं। सोमवार से बुधवार तक लगातार तीन दिनों के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए बड़ी भीड़ लगी रहेगी।

आवेदन फार्म भरने वालों की संख्या

जलगांव तहसील में  2, जामनेर -5, धरणगांव -2, एरंडोल -2, पारोला -3, भुसावल -7,  मुक्ताईनगर -1, बोदवड़ -14, रावेर -8, अमलनेर -7,  चोपड़ा -3, पाचोरा -6, भड़गांव – 2 और  चालीसगांव तहसील में अब तक  8 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।