maharashtra-cabinet-expansion-in-next-week-eknath-shinde-camp-8-leader-will-be-minister

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक बार फिर कुछ नया होने वाला है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में अगले सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे गुट के आठ नेताओं के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। 

9 अगस्त 2022 को शिंदे-फडणवीस सरकार की कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ था। उस दिन 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

वहीं, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद कई दिनों तक महाराष्ट्र में मंत्री पद खाली रहा। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जाए तो अगले सप्ताह शिंदे गुट के 8 नेता मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। 

अभी मंत्रिमंडल में कौन

बीजेपी नेता: चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल सावे, रवींद्र चह्वाण, मंगल लोढ़ा, विजय कुमार गावित 

शिंदे गुट के नेता: उदय सामंत , संदीपन भुमरे , दादा भुसे , गुलाबराव पाटिल , शंभुराज देसाई , संजय राठौड़ , तानाजी सावंत , अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर