
नई दिल्ली. जहां एक तरफ मानसून (Monsoon) ने इस समय पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) को घेर रखा है। वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ में जिला प्रशासन ने आज यानी बुधवार 26 जुलाई को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं आज मौसम विभाग ने भी रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया हुआ है।
#CORRECTION | Maharashtra: The district administration in Raigad* has declared a holiday for all schools and colleges on July 26.
The Meteorological Department has issued a ‘Red’ alert for Raigad* districts.
— ANI (@ANI) July 25, 2023
गौरतलब है कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी बुधवार 26 जुलाई के लिए रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। तो वहीं मुंबई, पालघर और ठाणे में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर बारिश के चलते इन इलाकों में मुसीबत आने के आसार हैं।
जानकारी दें कि, इससे पहले IMD के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने बीते सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी और बीते 27 जुलाई तक महाराष्ट्र के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था।
इसके साथ ही IMD के आकलन के अनुसार, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में आगामी 27 जुलाई तक भारी से भारी बारिश होगी और। वहीं IMD मुंबई का के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।