Maharashtra Vidhan Bhavan , Maharashtra Politics, Shinde Faction, CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र विधान भवन

    Loading

    मुंबई: राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council ) की रिक्त हुई 10 सीटों पर चुनाव (Election) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। विधान परिषद सीटों के लिए नामंकन दखिल करने की आखिरी तारीख 9 जून है। 20 जून को मतदान (Voting) होगा।

    महाराष्ट्र विधान परिषद के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन विधानसभा सीटों का चुनाव 20 जून को होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणतना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

    इनका कार्यकाल हो रहा खत्म

    महाराष्ट्र विधान परिषद के सदाशिव खोत, सुजीत सिंह ठाकुर, प्रवीण दरेकर, सुभाष देसाई, रामराजे नाइक-निंबालकर, संजय दौंड, विनायक मेटे, प्रसाद लाड, दिवाकर रावते का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त होगा, जबकि रामनिवास सिंह का निधन होने के कारण यह जगह 2 जनवरी 2022 से रिक्त है। इन सीटों के लिए विधान सभा के सदस्य विधान परिषद उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

     इस प्रकार है चुनावी कार्यक्रम

    • चुनाव आयोग 2 जून को अधिसूचना जारी करेगी। 
    • 9 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख। 
    • 10 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 
    • 13 जून तक नाम वापस लिया जा सकते हैं।
    • 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा। उसी दिन शाम 5 बजे मतगणतना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।