Ashutosh Rana, Seema Biswas, Vagdhara Samman 2024

Loading

मुंबई: वर्ष 2024 के लिए वाग्धारा सम्मान (Vagdhara Samman) के नामों की घोषणा कर दी गयी है। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने बताया कि समारोह आगामी 16 जनवरी 2024, मंगलवार को दोपहर 3 बजे से अंधेरी वेस्ट मुंबई के मॉडल टाउन स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ साहित्यकार 94 वर्षीय नंदलाल पाठक को वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। पत्रकार राजेश बादल (भोपाल), इकबाल ममदानी, नरेश चंद्र जोशी, धुले, रंगकर्मी रंजीत कपूर, अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना, लोक गायिका ऋतु वर्मा, रायपुर, व्यंग्यकार हरीश नवल, दिल्ली, डॉ.राजीव मिश्रा, मुंबई और डॉ जीवन शंखे पालघर को वाग्धारा नवरत्न सम्मान व अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को वाग्धारा जूरी अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

कला व रंग निर्देशक जयंत देशमुख की अध्यक्षता में अभिनेत्री कंचन अवस्थी व वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र की चयन समिति ने वागीश सारस्वत, दुर्गेश्वरी सिंह महक, नीता बाजपेयी, रवि यादव, शेखर अस्तित्व, भार्गव तिवारी, देव फौजदार, अवधेश कुमार पांडेय, सुरेश तिवारी यश, जितेंद्र दीक्षित, अनिल तिवारी, सांध्य पांडेय, श्रद्धा मोहिते व नरेंद्र कोठेकर की प्रस्तावक समिति के साथ सर्वसम्मति से वाग्धारा सम्मान के लिए देश भर की विभिन्न विभूतियों का चयन किया गया।

वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शना द्विवेदी, अभिनेत्री सीमा बिस्वास, रंगकर्मी बेला बारोट, पर्यावरण सेवी संगीता बाजपेयी व कवयित्री डॉ. शुभम त्यागी को वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान प्रदान किया जाएगा। वहीं पत्रकार नरेंद्र कोठेकर, पराग छापेकर, नामदार राही, संगीतकार सरोज सुमन, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, निर्देशक संजय मेहता, भोपाल, अभिनेता नंदकिशोर पंत, लेखक अरुण शेखर, व वॉइस आर्टिस्ट अंकुर जावेरी  को वाग्धारा स्वयं सिद्ध सम्मान दिया जाएगा।

नृत्यंगना पूजा हिरवडे झा, नागपुर, वर्षा मिश्रा, प्रयागराज, रंगकर्मी ममता पंडित, आजमगढ़, भूमिका जैन, आगरा, आचार्य रविकांत दीक्षित, ग्रेटर नोएडा, श्रद्धा मोहिते व कटहल फ़िल्म के निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा को वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड के सम्मानित किया जाएगा।प्रख्यात व्यंग्यकार आलोक पुराणिक को वर्ष 2019 का वाग्धारा नवरत्न सम्मान भी इसी समारोह में दिया जाएगा।