Mumbai Airport

Loading

  • इंडिगो विमान में बम की खबर झूठी निकली

नवभारत न्यूज नेटवर्क
Bomb Threat on Mumbai Airport: चेन्नई-मुंबई इंडिगो (Chennai to Mumbai) की उड़ान (Indigo flight) को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की सूचना मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ समय पूर्व इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-5188 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 

सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त होते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में बम की घटना की सूचना विमान के मुंबई से करीब 40 किमी पहले मिली, तभी एयर ट्रैफिल कंट्रोल को खतरे की सूचना दी गई कि विमान में बम है। 

फ्लाइट के लैंड होते ही यात्रियों को उतारा गया और सुरक्षा कर्मीयों ने गहन तलाशी ली, लेकिन तलाशी के बाद में विमान में कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली और बम की अफवाह फैलाने वाले की तलाश की जा रही है।