1 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज!, दोनों टीका लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) सहित राज्य भर में कोरोना (Corona)के कम होते संक्रमण (Infection) को देखते हुए स्कूलों (Schools) के साथ-साथ कॉलेज (College) और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। बताया गया कि राज्य में कॉलेज 1 फरवरी से फिर शुरू होंगे। हालांकि विश्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन को कोविड की स्थिति के आधार पर निर्णय लेने का अधिकार होगा। दोनों टीका लेने वाले छात्रों को ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। 

    यदि परीक्षाएं (Exams) 15 फरवरी तक ऑनलाइन (Online)आयोजित की जानी हैं, तो यूनिवर्सिटी को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं ऑफलाइन हों या ऑनलाइन। वैसे सोमवार से स्कूल शुरू हो गए हैं। स्कूल खुलने के बाद कॉलेज खोले जाने को लेकर दबाव था। 

    स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टीका लगाया जा रहा 

    कोरोना काल में छात्रों को लगभग दो साल का शैक्षणिक नुकसान हुआ, वहीं तीसरी लहर में राज्य सरकार ने फिर से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए। राज्यभर में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टीका लगाया जा रहा है। कोरोना का असर कम होने के बाद अब कॉलेज तुरंत शुरू करने की मांग पर विचार किया गया है।