patra chawl scam pmla-court-to-hear-sanjay-rauts-bail-plea-from-september-27

    Loading

    मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) की जमानत (Bail) को लेकर पीएमएलए के विशेष अदालत (PMLA Special Court) ने ईडी (ED)को जवाब देने का निर्देश दिया है। संजय राउत ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

     ईडी ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और आर्थर रोड जेल में बंद हैं। बुधवार को उन्होंने विशेष अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की। इस पर अदालत ने ईडी को जवाब देने का निर्देश दिया है।

     ईडी करेगी जमानत का विरोध

    16 सितंबर को संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इससे पहले ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने संजय राउत के जमानत का विरोध करेगी। पिछले दिनों अदालत में ईडी ने दावा था कि पत्रा चॉल घोटाले में प्रवीण राउत फ्रंटमैन है, लेकिन घोटाले के असली सूत्रधार संजय राउत हैं।