File Pic
File Pic

Loading

मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) ने होली त्योहार (Holi Festival 2023) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एलटीटी-गोरखपुर (LTT-Gorakhpur) और पनवेल-छपरा (Panvel-Chhapra) के बीच 10 और विशेष ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने का निर्णय लिया हैं। 02598 एसी होली एलटीटी से 5 और 12 मार्च  को 12.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 12.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 02597 एसी होली स्पेशल 3 और 10 मार्च को गोरखपुर से रात 8.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

05194 विशेष 3 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल से रात 8.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 8.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 05193 विशेष 2 से 16 मार्च तक छपरा से प्रत्येक गुरुवार को 3.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9 बजे पनवेल पहुंचेगी।  

ट्रनों की बुकिंग हो गई है शुरु

05194 और 02598 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 1 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल गई है। विशेष ट्रेनों के हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।

पश्चिम रेलवे के इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अस्थायी रूप से अतिरिक्त डिब्‍बे

पश्चिम रेलवे द्वारा त्‍योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है। 12480/12479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच 4 मार्च से 3 अप्रैल तक और जोधपुर से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक जोड़े जाएंगे। 14708/14707 दादर-बीकानेर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच और तीन स्लीपर क्लास दादर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक और बीकानेर से 1 मार्च से 31 मार्च तक जोड़े जायेंगे। 14802/14801 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में दो अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच इंदौर से 4 मार्च से 3 अप्रैल तक और जोधपुर से 1 से 31 मार्च  तक जोड़े जायेंगे। 22474/22473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3- टियर कोच 7 मार्च से 28 मार्च तक और बीकानेर से 6 मार्च से 27 मार्च तक जोड़ा जायेगा। 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और तीन स्लीपर क्लास कोच दादर से 4  मार्च से 1 अप्रैल तक और भगत की कोठी से 3 से 31 मार्च तक।14702/14701 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच 3 मार्च से 2 अप्रैल तक और श्री गंगानगर से 1 मार्च से 31 मार्च तक जोड़ा जाएगा।