UPSRTC

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का आवश्यकतानुसार संचालन करता है। इसी के दृष्टिगत आगामी 7-8 मार्च को पड़ने वाली होली (Holi 2023) पर्व के दृष्टिगत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस (Additional Buses) सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष होली पर्व पर 2,065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे की होली के अवसर पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सकें। प्रदेशवासियों को सरल, सस्ती एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना प्रदेश सरकार का दायित्व हैं। 

इन स्थानों से चलेगी अतिरिक्त बसें

दयाशंकर सिंह ने बताया परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 एवं सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त व्यवस्था से अन्य जगहों पर भी यात्रियों को आने-जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम ऐसे मार्गों पर बसों की समुचित व्यवस्था रखेगा।