मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार

Loading

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने वेनेजुएला से लौटे एक यात्री के पास से 6.2 करोड़ की 628 ग्राम कोकीन जब्त की है। आरोपी के पास से कोकीन के 57 कैप्सूल बरामद किए गए है। जिनका वजन 628 ग्राम है। इसकी कुल कीमत 6.2 करोड़ रुपये है। 

शरीर में छिपा रखी थी 6 करोड़ की कोकीन

डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अनुसार आरोपी के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शक के आधार पर उसके शरीर को स्कैन किया गया तो मादक पदार्थ बरामद किया गया। शख्स ने एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा उपकरणों को मात देने के लिए कोकीन को शरीर में छिपाकर रखा था। 

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे 18 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।