PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    • 2,871 नये संक्रमित 
    • 2,027 सिटी में मिले 
    • 10 मृतक सिटी के 
    • 4,373 हुए रिकवर 
    • 7,679 कुल टेस्टिंग 

    नागपुर. दिसंबर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जीरो था लेकिन नये वर्ष में मृतकों का सिलसिला शुरू हुआ और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की जान चली गई. इनमें सिटी के 10 और बाहरी जिलों के 4 मरीजों का समावेश रहा. अचानक मौतों का आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है. 

    पिछले सप्ताह से मृतकों का आंकड़ा दहाई के पार नहीं हुआ था. इस वजह से लग रहा था कि स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी लेकिन गुरुवार को आई रिपोर्ट में 14 लोगों के मौत होने का खुलासा किया गया है. इसके साथ ही अब तक सिटी में 5,955, ग्रामीण में 2,608 और अन्य जिलों के 1,640 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जिले में कुल 2,871 संक्रमित मिले.

    शासकीय अवकाश होने के कारण बुधवार को टेस्टिंग कम हुई. जिलेभर में कुल 7,679 लोगों की जांच की गई. जांच कम होने के कारण ही संक्रमित भी कम हुए. इनमें ग्रामीण 755, शहर 2,027 और बाहरी जिले के 89 मरीजों का समावेश है. 24 घंटे के भीतर ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. कुल 4,373 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए. इनमें ग्रामीण 1,153, शहर 3,118 और अन्य जिलों के 102 लोगों का समावेश है. फिलहाल जिले में कुल सक्रिय मरीज 28,402 हैं. 

    31 तक बंद रहेंगे स्कूल 

    जिले में सतत रूप से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 31 जनवरी तक ग्रामीण भागों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर द्वारा दी गई जानकारी के अनसुार राज्य में स्कूल शुरू करने के बारे में प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने को कहा है. फिलहाल जिले में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस हालत में स्कूलों में छात्रों को एक जगह पर एकत्रित करना उचित नहीं रहेगा.

    इस संबंध में जिले की कोरोना संबंधी टास्क फोर्स से भी अपना अभिप्राय दिया है. अब 31 जनवरी को परिस्थिति की समीक्षा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. माना जा रहा था कि 26 जनवरी के बाद स्कूल खुल सकते हैं लेकिन बढ़ती ठंड की वजह से एक बार फिर संक्रमण तेजी से फैल रहा है.