Nylon Manja
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. गुप्त सूचना के आधार पर तहसील पुलिस ने गांधीबाग स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस से बड़ी मात्रा में चायनीज मांजा जब्त किया. मांजे की कुल कीमत 2.35 लाख रुपये बताई गई. जबकि पुलिस ने ट्रक समेत कुल 27,35,200 रुपये का माल जब्त किया. पुलिस ने माल बुलाने वाले प्रेमनगर, झेंडा चौक निवासी कोलबा परसराम चावले (52) और नागपुर-भोपाल ट्रक ट्रांसपोर्ट, गांधीबाग के खिलाफ मामला जब्त किया.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सिपाही मुकुंद वारे को गुप्त सूचना मिली कि नागपुर-भोपाल ट्रांसपोर्ट के एक ट्रक में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चायनीज मांजा जब्त किया. सूचना के अनुसार यह माल एचआर-50/एस-3207 नंबर के ट्रक में यह मांजा लाया जा रहा है. तहसील पुलिस ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस की फिल्डिंग लगा दी. शाम करीब 4 बजे उक्त नंबर का ट्रक आते की रेड मार दी. 

    धागा बताकर लाया माल

    पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से माल की बिल्टी मांगी. बिल्टी पर बताया गया था कि ट्रक में धागा लदान किया गया है. यह माल प्रेमनगर, झेंडा चौक निवासी कोलबा परसराम चावले (52) द्वारा बुक किया गया था. जांच करने पर ट्रक में 6 बोरे में 56 चकरियां मांजे मिले. इनकी कुल कीमत 2.35 लाख बताई गई. पुलिस ने मांजा और ट्रक समेत 27,35,200 रुपये का माल जब्त किया.

    उक्त कार्रवाई सीपी अमितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी राजमाने, एसीपी संजय सुर्वे के मार्गदर्शन में पीआई भांडारकर, पीआई बबन येडगे, एपीआई संदीप बागुल, एएसआई स्वप्निल बाघ, संजय दुबे, अनंता नान्हे, प्रशांत चचाने, प्रदीप सोनटक्के, पुरुषोत्तम जगनाडे, रंजीत बावने, मुकुंद वारे आदि द्वारा पूरी की गई.