Two road accidents, 11 killed, many injured in northwest Pakistan
File Photo

    नागपुर. अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना एमआईडीसी थानांतर्गत कोकाकोला फैक्टरी के पास हुई. मृतक दुर्गानगर निवासी नितिन दत्तात्रय वड़े (55) बताए गए. विगत 27 जून की सुबह 7 बजे के दौरान नितिन अपने घर से टहलने के लिए निकले थे.

    सेंट्रल एमआईडीसी रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. बुरी तरह जख्मी नितिन को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार की शाम नितिन की मौत हो गई. पुलिस ने उनकी पत्नी गौरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. दूसरा हादसा मानकापुर थाना क्षेत्र में हुआ. मृतक ताजनगर निवासी तुलसीराम नोहरप्रसाद शाहू (62) बताए गए.

    विगत 27 जून की रात 8 बजे के दौरान तुलसीराम अपने घर से टहलने निकले थे. ताजनगर की पुलिया के पास माल वाहन क्र. एम.एच.49-डी.2598 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चलता रहा. शनिवार को तड़के मेडिकल अस्पताल में तुलसीराम की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.