IRCTC ने दिया यात्रियों को शानदार तोहफा,
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों के कैंसल होने का सिलसिला लगातार जारी है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बुधवार को फिर से 35 ट्रेनों को 7 दिनों के लिए रद्द करने का फरमान जारी कर दिया गया. इनमें नागपुर से गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस तथा 2 मेमू ट्रेनें शामिल हैं. 11 जुलाई को (12767) नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस, 13 जुलाई को (12768) संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 11 एवं 14 जुलाई को (12880) भुनेश्वर- कुर्ला एक्सप्रेस, 13 एवं 16 जुलाई को (12879) एलटीटी-भुवनेश्वर रद्द रहेगी.

    इसी प्रकार 12 जुलाई को (22866) पुरी-एलटीटी, 14 जुलाई को (22865) एलटीटी-पुरी, 9, 15 एवं 16 जुलाई को (2812) हटिया-एलटीटी, 11, 17 एवं 18 जुलाई को (12811) एलटीटी-हटिया, 10 जुलाई को (22847) विशाखापट्टनम-एलटीटी, 12 जुलाई को (22848) एलटीटी-विशाखापट्टनम, 11 एवं 12 जुलाई को (20843) बिलासपुर–भगत की कोठी, 14 एवं 16 जुलाई को (20844) भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 14 एवं 16 जुलाई को (20845) बिलासपुर-बीकानेर, 17 एवं 19 जुलाई को (20846) बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

    रामटेक मेमू भी कैंसल

    10 से 16 जुलाई तक (08754) इतवारी-रामटेक और (08755) रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी कैंसल रहेगी. साथ ही (18239) गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 10 से 16 जुलाई तक कोरबा-गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी.