Aapli Bus
File Photo

    Loading

    • 121 करोड़ का परिवहन में हो रहा नुकसान
    • 02 वर्षों से प्रस्ताव पर मौन प्रशासन

    नागपुर. शहरवासियों को उत्तम स्तर की सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनपा ने कुछ वर्षों पूर्व एसटी महामंडल द्वारा संचालित शहर बस सेवा की जिम्मेदारी स्वीकार की. जिसके बाद से लगातार शहर बस सेवा भले ही नुकसान में रही हो लेकिन सेवा कार्य होने तथा देशभर की कोई भी परिवहन सेवा नफे में नहीं होने का हवाला देते हुए अब तक बस सेवा का संचालन जारी रखा गया. अब परिवहन सेवा का नुकसान लगभग 121 करोड़ तक पहुंच गया है.

    मनपा की आर्थिक खस्ता हालत और परिवहन संचालन में हो रहे नुकसान को भर पाना संभव नहीं होने का हवाला देते हुए पूरी बस सेवा ही महामेट्रो को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भले ही 2 वर्ष पूर्व पारित किया गया हो लेकिन जहां मेट्रो रेल बस सेवा लेना नहीं चाहती है, वहीं नुकसान के चलते मनपा पूरी इच्छी से आपली बस का संचालन करना नहीं चाहती है. जिसके चलते अब हस्तांतरण अटका हुआ है. 

    देना था पूरे दायित्व और सम्पत्तियों की जिम्मेदारी

    प्रस्ताव के अनुसार मनपा परिवहन विभाग की ओर से न केवल बसों का हस्तांतरण पर मुहर लगाई गई थी, बल्कि परिवहन विभाग अंतर्गत आने वाली पूरी सम्पत्ति और दायित्व का भार भी महामेट्रो को सौंपने का निर्णय लिया गया था. प्रस्ताव के अनुसार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बैठक में समय-समय पर इसकी वास्तविकता पर चर्चा की गई. जिसमें शहर की परिवहन व्यवस्था एक ही प्राधिकरण के पास रखने का मत व्यक्त किया गया. इसी अंतर्गत शहर बस सेवा का संचालन भी महामेट्रो को देने का अभिमत व्यक्त किया गया है. नेताओं के निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया तो पूरी की गई, किंतु प्रशासन के मौन के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 

    मनपा के पास उपलब्ध बस

    • जेएनएनयूआरएम अंतर्गत मनपा के मालकी के 237 स्टैंडर्ड डीजल बसें.
    • तेजस्विनी बस योजना अंतर्गत केवल महिलाओं के लिए मिली 6 इलेक्ट्रिक बसें.
    • बस सेवा के लिए नियुक्त 3 ऑपरेटर्स की 150 मिडी बसें.
    • 3 ऑपरेटर्स की 45 मिनी बसें मिलाकर कुल 438 बसें.
    • केंद्र की योजना के अंतर्गत प्राप्त 40 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी करने का हुआ समझौता.

    उपलब्ध बस डिपो (संपत्ति)

    • यशवंत स्टेडियम के पास मनपा के अधिकार अंतर्गत पटवर्धन मैदान की 0.75 हेक्टेयर जमीन.
    • ऑरेंज सिटी स्ट्रीट डिपो (हिंगना रोड) पर स्थित 1.25 हेक्टेयर जमीन.
    • खापरी नाका बस डिपो की 3.54 हेक्टेयर जमीन.
    • वाड़ी नाका बस डिपो की 1.13 हेक्टेयर जमीन.
    • कोराडी नाका बस डिपो (प्रन्यास के मालकी की) की 1.78 हेक्टेयर जमीन.
    • लकड़गंज स्थित स्माल फैक्ट्री एरिया में 6 इलेक्ट्रिक बसों के डिपो की 0.36 हेक्टेयर जमीन.
    • मोरभवन स्थित एसटी की जमीन संयुक्त बस टर्मिनल का उपयोग करने के लिए 55,943 रु. की लीज पर दी गई है.

    मनपा को होने वाली आय और खर्च

    कुल आय 64.46 करोड़

    कुल खर्च 164.86 करोड़