Nagpur Vidhan Bhavan

Loading

नागपुर. सिटी में अगले माह 7 से 20 दिसंबर तक होने वाले विधानमंडल के शीत कालीन अधिवेशन के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं. यहां आने वाले मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों आदि के लिए वाहनों सहित आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उनके लिए 500 चारपहिया व अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. इस पर करोड़ों खर्च होंगे.

जानकारी के अनुसार, इस बार कारों की व्यवस्था का ठेका कंपनियों को दिया गया है. कुछ सरकारी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा और कुछ वाहनों को किराये पर लिया जाएगा. इनमें सिडॉन से लेकर एसयूवी कारें की शामिल रहेंगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिडॉन सेक्शन में एक वाहन के लिए एक दिन का किराया 2,690 रुपये तय किया गया है. इस प्रकार 15 दिनों के लिए प्रति वाहन 40,485 रुपये का किराया भुगतान किया जाएगा. वहीं एसयूवी सेक्शन में प्रति वाहन किराया 4,290 रुपये निर्धारित है. इस सेक्शन में 15 दिनों के लिए प्रति वाहन 64,485 रुपये का भुगतान होगा.

एसी क्लास एसयूवी के लिए 4,090 रुपये प्रति दिन तथा 15 दिनों के लिए 61,485 रुपये की दर तय की गई है. नॉन एसी एसयूवी के लिए 3,150 रुपये प्रति दिन, जबकि 15 दिनों के लिए 47,640 रुपये का भुगतान होगा. वहीं प्रीमियर कारों के लिए प्रति वाहन 4,700 रुपये प्रति दिन, जबकि 15 दिनों के लिए 71,790 रुपये का भुगतान होगा.