Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud

नागपुर. घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक युवक को 5.11 लाख रुपये का चूना लगा दिया. साइबर पुलिस स्टेशन ने पवनसुतनगर, रमना मारोती निवासी पीयूष दिलीपराव बुरुडकर (28) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पीयूष एक मोबाइल कंपनी में सेल्समैन हैं. साथ ही जॉब के लिए नौकरी डॉट काम पर भी रजिस्ट्रेशन किया था. 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी दी गई थी.

पीयूष ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. प्रज्ञा अरोरा नामक महिला ने बताया कि वह एट्लांटिक मीडिया ग्रुप से बात कर रही है. यूट्यूब पर अपलोड होने वाले वीडियो को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करने पर 210 रुपये मिलने की जानकारी दी. पीयूष ने हामी भर दी. एक वीडियो लाइक करने पर पैसा भी मिला. बाद में प्रज्ञा ने बताया कि कंपनी में पैसा निवेश करने पर 20 प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा.

साथ ही टास्क भी पूरे करने होंगे. कुछ समय तक पैसा भी मिला. इससे पीयूष का विश्वास बढ़ गया. उसने घर की बचत की रकम भी आरोपियों के पास निवेश कर दी. इसके बाद तरह-तरह के बहाने करके पैसे ऐंठे गए. कुल 5.11 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया. पीयूष ने प्रकरण की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.