जवान के लुक पर सिटी पुलिस का ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, साइबर ठगी से बचने के लिए जनजागृति

Loading

नागपुर. चाहे अपराध हो या सामाजिक विषय समय-समय पर सिटी पुलिस के ट्वीट को प्रशंसा मिलती रही है. अब साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस कुछ अलग ढंग से जनजगृति कर रही है. फिल्म जवान में शाहरुख के खान के अलग-अलग अवतारों की तरह ही नागरिकों से सभी ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट के अलग-अलग पासवर्ड और पिन रखने की सलाह दी गई है.

इस फिल्म में शाहरुख के लुक्स को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है. गुरुवार को फिल्म रिलीज भी हुई. इस फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख के लुक से दर्शक प्रभावित हो गए. पुलिस ने इन अवतारों पर हीट्वीट तैयार किया. जिसमें लिखा कि ‘जब आप ऐसे पासवर्ड रखते हो तो कोई भी धोखेबाज टिक नहीं सकता’.

इंस्टाग्राम, फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के पासवर्ड भी शाहरुख के लुक की तरह अलग-अलग होने चाहिए. इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने काफी सराहा है. इस पर 2000 से ज्यादा लाइक और 859 लोग रीट्विट कर चुके हैं. कमेंट में भी इस ट्वीट को सराहा जा रहा है.