Police employee suspended for gambling, 3 arrested, cash goods worth 87,000 seized

    Loading

    नागपुर. क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर वाठोड़ा परिसर में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहे क्रिकेट सट्टे पर छापा मारा. पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. 1 आरोपी फरार बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों में सिरसपेठ, तेलीपुरा निवासी शुभम विजयराव ठाकरे (26), शुभम अनिल येलपुलवार (27) और तनय अजय अहेर (21) का समावेश हैं.

    अजनी निवासी प्रशांत पारधी की तलाश जारी है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वाठोड़ा परिसर में स्थित श्री महालक्ष्मी ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर में बैठकर कुछ लोग क्रिकेट सट्टे की खायवाली कर रहे हैं. खबर के आधार पर मंगलवार रात पुलिस ने छापा मारा. तीनों आरोपी जिम्बाब्वे और बांगलादेश के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच पर खायवाली कर रहे थे. श्री गणेश नामक सॉफ्टवेयर के जरिए खायवाली हो रही थी और फोन पर सट्टा लगाया जा रहा था.

    पुलिस ने टीवी, लैपटॉप, मोबाइल और नकद सहित 2.36 लाख रुपये का माल जब्त किया है. सटोरिया का गिरोह प्रशांत पारधी चला रहा था लेकिन वह मौके पर नहीं था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डीसीपी चिन्मय पंडित और एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक माधुरी नेरकर, सचिन भोंडे, हेड कांस्टेबल अनिल जैन, ईश्वर खोरडे, टप्पूलाल चुटे, अनूप तायवाड़े, अनिल बोटरे, संतोष चौधरी, दीपक लाखड़े और वर्षा हटवार ने कार्रवाई को अंजाम दिया.