cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. कूरियर ट्रैक करने के नाम पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 1.62 लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने स्नेहवर्धक सोसाइटी, जयप्रकाशनगर निवासी दीपक वासुदेव शेंबेकर (68) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

    दीपक की इंश्योरेंस पॉलिसी के दस्तावेज 22 दिसंबर को कूरियर से प्राप्त होने थे. कूरयिर नहीं आया तो उन्होंने गूगल पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया. एक नंबर तो मिला लेकिन वो साइबर ठग का था. दीपक ने उस नंबर पर कॉल किया.

    आरोपी ने मदद करने का झांसा देकर उन्हें क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा. इससे दीपक के सभी व्यवहार का एक्सेस आरोपी को मिल गया. उसने दीपक के खाते से 1.62 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.

    बैंक खाते से पैसा डेबिट होने का मैसेज मिलने पर दीपक को धोखाधड़ी का पता चला और उन्होंने पुलिस से शिकायत की. सोनेगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.