Dance Bar
File Photo

  • धरी गईं 5 बार बालाएं, 8 कर्मचारियों पर मामला दर्ज
  • सावनेर पुलिस की कार्रवाई

Loading

सावनेर (सं). सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले धापेवाड़ा में चल रहे अवैध डांस बार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने से हड़कंप मच गया. पुलिस निरीक्षक मारुति मुलूक को मिली गुप्त जानकारी मिली की धापेवाड़ा स्थित शिवम बार एंड रेस्टोरंट के मालिक द्वारा अवैध डांस बार चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी नागवे, सहा. पुलिस निरीक्षक सतिश पाटिल, पुलिस उ निरीक्षक. प्रियंका गेडाम, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, संजय शिंदे, मानिक शेरे, सुरेंद्र वासनिक, मनीषा बंडीवार, विशाल इंगोले दलबल के साथ रविवार की रात करीब 11.30 बजे शिवम बार पर छापा मारा.

वहां मैनेजर मनीष उर्फ प्रेमनारायण जायस्वाल (32) और वेटर राहुल रामटेके (30), टिकेंद्र वधाराव सावजी (32), रोहित सुरेश शाहू (28), आर्केस्ट्रा स्टेज के कलाकार पराग दीपक सालसकर (40), मासूम अब्बास मोहम्मद (53), प्रवीण नारायण मोरे (51), शेख नसीर वल्द नफीस अहमद (50) व सभी धापेवाड़ा निवासियों के साथ 5 बार बालाओं को हिरासत में लिया गया. गायक कलाकारों को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया. कार्रवाई में 1 लाख 27 हजार 500 का माल जब्त किया गया.

धारा 294,114, 34 सहित महाराष्ट्र होटल, उपहारगृह, मद्यापान कक्ष (बाररूम) अश्लिल नृत्य प्रतिबंध की धारा 131 (अ), 3, 33 (अ) का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर तथा पुलिस उप विभागीय अधिकारी सरंबलकर के मार्गदर्शन में सावनेर पुलिस ने की.