
- करण तुली के खिलाफ की शिकायत
नागपुर. रेडियो जॉकी से करियर की शुरुआत कर अभिनेता बने नागपुर के प्रीतम सिंह (प्रीतम प्यारे) के साथ शिवसेना नेता करण तुली और उनके साथी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. प्रीतम ने करण और रिच्ची सेठी के खिलाफ कपिलनगर पुलिस थाने में शिकायत की है. प्रीतम ने कुछ महीनों पहले अभिनेत्री कंगना रनावत के सपोर्ट में ट्विट और फेसबुक पोस्ट की थी. इसी बात को लेकर करण उनसे चिढ़े हुए थे. प्रीतम अपने घर आए हुए थे.
शनिवार की रात एक दोस्त के बुलावे पर वें कामठी रोड पर उससे मिलने गए थे. वहीं करण ने मनमुटाव दूर करने के लिए प्रीतम को अपने पास बुलाया और मारपीट शुरु कर दी. प्रीतम के पिता के होटल पर भी पथराव किया और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इसके खिलाफ प्रीतम ने कपिलनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने एनसी मामला दर्ज किया है.