File Photo
File Photo

  • शिक्षा राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Loading

नागपुर. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद एक्टिविटीज के नाम पर पालकों से फीस वसूली करने वालों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज करने के निर्देश शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए. विभाग में पालकों की शिकायतों के निवारण के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. पिछले वर्ष से स्कूल बंद है.

ऑनलाइन स्टडी जारी है लेकिन यह भी आधी-अधूरी ही है. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों ने फीस में कमी नहीं की. इतना ही नहीं लाइब्रेरी, स्पोटर्स सहित अन्य एक्टिविटीज फीस भी ली जा रही है.

बच्चू कडू ने पालकों की शिकायतों का निवारण करने और स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. बैठक में विभागीय शिक्षा उप संचालक वैशाली जमादार, सहायक संचालक सतीश मेंढे, शिक्षणाधिकारी चिंतामण वंजारी, विभागीय शुल्क नियमन समिति सदस्य चंद्रमणी बोरकर, बबीता शर्मा, एड. पवन सहारे, अक्षय गुल, अजय चालखुरे, अमित होशिंग आदि उपस्थित थे.