AIIMS, Nagpur

Loading

नागपुर. वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल), एम्स में जीनोमिक सिक्वेंसिंग की जा रही है. इस बीच एक रिपोर्ट नये वेरिएंट जेएन 1.1 की आई है. कुल 3 नमूनों की जांच प्रयोगशाला में की गई थी. इनमें फिर नया वेरिएंट मिला. यह जेएन 1 का सब सिक्वेंट है. यानी नये वेरिएंट का म्युटेशन होने लगा है. यह नागपुर विभाग का पहला मरीज है.

अब तक इस नये वेरिएंट का मरीज कहीं नहीं मिला है. राज्य में अब तक जेएन.1 के 139 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक मरीज पुणे में मिले. इसके बाद मुंबई और तीसरे क्रमांक पर नागपुर है. जिले में जेएन. 1 के अब तक 21 मरीज मिले हैं. राज्य में पहला मरीज सिंधुदुर्ग जिले में मिला था. अब तक नये वेरिएंट के जितने भी मरीज मिले हैं, सभी ठीक हो गये हैं.

इसका मतलब साफ है कि यह वेरियंट खतरनाक नहीं है लेकिन नया वेरिएंट जेएन 1.1 मिलने से साफ हो गया है कि वायरस तेजी से अपना स्वरूप बदल रहा है. यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क विभाग की ओर से डॉ. सोनाक्षी ने दी. एम्स के संचालक डॉ. हनुमंतराव, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. मनीष श्रीगिरीवार के मार्गदर्शन में डॉ. मीना मिश्रा की टीम नमूनों की जांच कर रही है.