Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

नागपुर. लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति ने साई स्कूल स्वामी कॉलेज, आकार नगर, गिट्टीखदान निवासी विकास शरदराव वलणेकर (47) को 2,37,199 रुपये का चूना लगा दिया. विकास ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

विकास को अपनी माईन ग्लोबल वेंचर कंपनी के लिए लोन की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने एस्ट्रा फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड नामक कंपनी से संपर्क किया. मेल के जरिए अपनी कंपनी के कागजात भेज दिए.

दीपक सैनी नामक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंशियल कंपनी का लोन ऑफिसर बताकर उनका विश्वास हासिल किया. लोन देने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के बहाने विकास से राशि ट्रांसफर करवा ली. किसी तरह का लोन प्राप्त नहीं होने पर विकास को धोखाधड़ी का पता चला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.