File Photo
File Photo

Loading

  • 361 ग्राम पंचायतों में 5 नवंबर को मतदान
  • 6,882 उम्मीदवार सदस्य के लिए मैदान में

नागपुर. जिले की 361 ग्राम पंचायतों में 5 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. जिला प्रशासन चुनाव कराने के लिए पूरी तरह सुसज्ज हो गया है. विभाग द्वारा बताया गया कि सदस्य पदों के लिए कुल 6,882 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं 361 सरपंच पदों के लिए कुल 1,186 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 25 अक्टूबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी और नामांकन वापसी के बाद उपरोक्त उम्मीदवार चनावी रिंग में हैं. बताया गया कि काटोल तहसील में सर्वाधिक 160 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वहीं कामठी में सबसे कम 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 870 उम्मीदवार काटोल में और सबसे कम 184 उम्मीदवार कामठी तहसील में हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का वितरण भी कर दिया गया है.

ग्रामीण भागों में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. 5 नवंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. 6 नवंबर को मतों की गिनती व चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.