NB dance marathon

    Loading

    नागपुर: 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) अवसर पर नवभारत ने शहर के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डांस मैराथन का आयोजन किया है. इसमें पूरा शहर 12 घंटों के लिए नॉन स्टॉप नाचेगा। प्रतिभागियों को डांस सिखाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित डांसर्स, कोरियोग्राफर्स भी होंगे। जो शहरवासियों को डांस सिखाएंगे और उनके साथ में नाचेंगे। यह डांस मैराथॉन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक नॉन स्टॉप 12 घंटे होगा। स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

    इस मैराथन में नागपुर की डांस में विशिष्टता को दर्शाने के लिए एक सिग्नेचर स्टेप भी तैयार किया गया है। इस सिग्नेचर स्टेप से नागपुर को एक अलग पहचान मिलेगी और इसे ‘नागपुर का सिग्नेचर स्टेप’ कहा जाएगा। डांस मैराथन के डांस गुरुओं ने इस सिग्नेचर स्टेप का ट्यूटोरियल वीडियो भी बनाया है। जिसे देखकर नागपुरियंस अपने शहर का यह  सिग्नेचर स्टेप सीख सकेंगे।

    ट्यून डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

    https://drive.google.com/file/d/1yGRH7i9HAmDCS8GhtNXcAnUVQWBMpORM/view